परिचय :
जब भी हम कोई नया फोन खरीदते हैं या कोई नए लॉन्च हुए फोन को देखते हैं तो सबसे पहले उसके प्रोसेसर के बारे में देखते हैं , कौन सा वर्सन का प्रोसेसर लगा है कितना पुराना है या लेटेस्ट वर्जन का प्रोसेसर है । बहुत से प्रोसेसर ऐसे बने हैं जिसका परफॉर्मेंस बढ़िया एवं एडवांस है और वो डिवाइस में अच्छा परफॉर्म भी के रहे हैं , लेकिन उसी में से एक है Snapdragon 8 elite जो अभी के समय में और प्रोसेसर कंपनियों को टक्कर दे रहा है ।
Snapdragon 8 elite प्रोसेसर एक बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है जो बहुत ही हाय लेवल के परफॉर्मेंस को आसानी से पूरा कर लेता है।इस ब्लॉग में Snapdragon 8 elite प्रोसेसर के गुण तथा अवगुण इसका संपूर्ण परिचय को आसान भाषा में विस्तारित किया गया है । इसे पढ़ कर आप इस प्रोसेसर का सारा नॉलेज ले सकते हैं ।
Table of Contents
Snapdragon 8 elite : सबसे पावरफुल एवं एडवांस प्रोसेसर
Snapdragon 8 elite क्वालकॉम का नया एक लेटेस्ट वर्जन का प्रोसेसर है जो एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करता है । जिस भी फोन में Snapdragon 8 elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है उस फोन के परफार्म क्वालिटी में दम रहा है साथ ही इसके फीचर्स में बहुत सारी अपग्रेशन किया गया है ।
बनने वाला लेटेस्ट प्रोसेसर में सबसे बड़ा अपग्रेशन उसके AI वर्किंग पर हुआ है । Snapdragon 8 elite में AI टेक्नोलॉजी पर काम किया गया है और इसमें काफी सारे ai फीचर्स को शामिल किया गया है । यह अपने पुराने पहले के प्रोसेसर के तुलना में काफी एडवांस है ।
स्पेसीफिकेशन
Snapdragon 8 elite के साथ काफी सारे टेस्ट किए गए जिसमें यह प्रोसेसर अपना परफॉर्मेंस बेहतर से बेहतर दिया है ।
अन्तुतु स्कोर
जिस भी प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर जितना ज्यादा रहता है उसके परफॉर्मेंस उतने ही बढ़िया रहते हैं Snapdragon 8 elite प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 2.7 मिलियन से भी ज्यादा है । यह सबसे ज्यादा स्कोर पॉइंट वाला प्रोसेस है , इससे यह पता चलता है कि इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस बहुत ही हाई है और लैगिंग जैसी समस्या इस प्रोसेसर में आने का कोई चांस ही नहीं बनता है ।
प्रोसेसर कोर
इस प्रोसेसर में ऑक्टा कोर cpu का इस्तेमाल किया गया है जो तीन भाग में बटा हुआ है :-
• प्राइमरी कोर
• परफॉर्मेंस कोर
• एफिशिएंसी कोर
* प्राइमरी कोर की संख्या एक है
* परफॉर्मेंस कोर की संख्या चार
* तथा एफिशिएंसी कोर की संख्या तीन दिया गया है ।
कोर के क्लॉक स्पीड निम्नलिखित हैं :-
• प्राइमरी कोर का क्लॉक स्पीड 3.6 GHz तक हाई स्पीड है ।
• परफॉर्मेंस कोर का स्पीड 3.2 GHz है ।
• एफिशिएंसी कोर का स्पीड 2.3 GHz है ।
इन सारे कोर के सेटअप का कस्टमाइज इस तरीके से किया गया है कि इसमें गेमिंग , मल्टी टास्किंग तथा और भी हाय लेवल के कार्य में बेहतर परफॉर्मेंस देता है ।
कैमरा फीचर्स
Snapdragon 8 elite प्रोसेसर में कैमरा फीचर्स को इस प्रकार से स्पोर्टेबल किया गया है कि यह दो सौ मेगा पिक्सल ( 200 mp ) तक को आसानी से सपोर्ट कर लेता है ।
बैटरी का खपत
यह बैटरी बैकअप में भी काफी अच्छा है , क्योंकि Snapdragon 8 elite के पहले वाले प्रोसेसर के अपेक्षा इसमें बैटरी का खपत काफी कम करता है । यह बहुत सारे मल्टी टास्क कम बिजली के खपत के ही पूरा के लेता है ।
Snapdragon 8 elite प्रोसेसर वाला फोन
• रियलमी जीटी 8 प्रो ( Realme GT 8 pro )
• सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा ( samsung galaxy s25 ultra )
• oneplus 13s
इत्यादि ओर भी काफी सारे फोन हैं ।
निष्कर्ष
Snapdragon 8 elite एक लेटेस्ट प्रोसेसर है जो इसमें नई टेक्नोलॉजी को ध्यान में रख कर बनाया गया है । इस प्रोसेसर में खास कर AI को ध्यान में रखते हुए इसके वर्किंग डिजाइन को कस्टमाइज किया गया है । अभी Snapdragon 8 elite प्रोसेसर नया एवं कॉस्टली है , तो अभी सिर्फ यह महंगे फोन में ज्यादातर देखने को मिल रहा है ।
5 thoughts on “Snapdragon 8 elite”