poco m8 5g first look स्पेसीफिकेशन

नए साल के शुरुआत में ही श्याओमी ने एम सीरीज का एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है poco m8 5g जो एक नई बजट फोन इस नए साल का बन सकता है । इस फोन में कुछ नए स्पेसीफिकेशन एवं कार्य प्रणाली है जो दूसरे फोन से इसको अलग बनाता है । इस फोन की सबसे बड़ी खासियत वैसे लोगों के लिए जो कर्व डिस्प्ले पसंद करते हैं , क्योंकि इसके डिस्प्ले कर्व होने के साथ – साथ यह नॉर्मल कार्यों में अच्छे परफॉर्मेंस देता है और बीजीएमआई जैसे गेम भी स्मूथनेस के साथ खेला जा सकता है ।

poco m8 5g फोन में इसके पिछले m7 सीरीज के फोन से m8 सीरीज में काफी काफी बदलाव किए गए हैं जो इसे एडवांस एवं न्यू वेरिएंट का बनाता है । इस ब्लॉग में m8 सीरीज के फोन से संबंधित वो सारी स्पेसीफिकेशन एवं एडवांस फीचर्स को आसान भाषा में दर्शाई गई है ।

poco m8 5g का बनावट

• यह फोन एक कर्व डिस्प्ले फोन है ।

• यह 178 ग्राम के सबसे हल्के वजन वाला फोन होने के कारण इसके हैंड फील ग्रिप काफी अच्छी है ।

• इसके बैक पैनल का फिनिशिंग प्लास्टिक का किया गया है जो काफी मजबूती से फोन को प्रोटेक्शन प्रदान करता है ।

• इसमें हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है अगर आप चाहे तो इसके स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं ।

• आकार में यह फोन 6.77 इंच लम्बाई के साथ आता है ।

• इसके पीछे के रियर साइड में स्क्वायर के आकार में कैमरा एवं फ्लैश लाइट दिया गया है ।

• Ip रेटिंग इसमें ip65 और ip66 दिया गए है ।

प्रोसेसर

poco m8 5g में ( Snapdragon gen6 gen3 ) स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 का 4nm चिपसेट लगाए गए हैं ।स्नैपड्रेगन के प्रोसेसर कार्य के प्रति एक बढ़िया परफॉर्मेंस देता है जो बिना किसी लॉगिंग एवं ग्लिच का होता है । इसमें हाइपर ओ एस 2.0 (HyperOS 2.0 ) दिया गया है । OS 2.0 एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर आधारित है ।

इसमें 4 साल के मेजर अपडेट्स ओर 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाते हैं । इस चिपसेट में वो सारे Ai फीचर्स को एड किया गया है । इसके अंतूतू स्कोर 8 लाख 25 हजार है ।

poco m8 5g स्टोरेज

इसके स्टोरेज दो वेरिएंट में आते हैं जो निम्नलिखित हैं :-

RAM

इसके रैम 6 Gb और 8 Gb LPDDR4X के साथ आता है ।

ROM

128 Gb और 256 Gb UFS 2.2 के साथ इसके रोम आया है ।

इनके ये स्टोरेज पर्याप्त होते हैं एक बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए ।

कैमरा

इसके सभी कैमरों की क्वालिटी अच्छी दी गई है जो पर्याप्त होता है 4k क्वालिटी तक वीडियो को रिकॉर्ड करने में ।

रेयर कैमरा

इसके रियर साइड में दो कैमरे दिए गए हैं एक 50 मेगापिक्सल एवं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है । इस कैमरे के इस्तेमाल से 4k 30 fps क्वालिटी तक वीडियो आसानी से बनाई जा सकती है ।

फ्रंट कैमरा

इसके फ्रंट में कैमरा 20 मेगापिक्सल के लगाए गए हैं साथ ही इसमें Ai फीचर्स को भी शामिल किया गया है जिसके कारण इसकी क्वालिटी को काफी हद तक अच्छा किया गया है ।

बैटरी परफार्मेंस

poco m8 5g के बैटरी 5520 mah का है जो एक बढ़िया बैकअप देता है फुल चार्ज होने के बाद ।

चार्जिंग

इसमें हाई कैपेसिटी चार्जिंग 45 वाट का सपोर्ट दिया गए है , यह टाइप A से टाइप C चार्जिंग पिन को सपोर्ट करता है ।

डिस्प्ले

• यह 3d कर्व एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है , जिसका साइज 6.77 इंच है ।

• इसका 120 hz का रिफ्रेश रेट है तथा 3200 नाइट्स पीक ब्राइटनेस है ।

• हाई लाइट एवं लो लाइट में भी इसके डिस्प्ले काफी बढ़िया परफॉर्म करता है ।

निष्कर्ष

इतने सारे इस फोन poco m8 5g के स्पेसिफिकेशन के साथ यह फोन नॉर्मल कार्य प्रणाली को अच्छी तरह से पूरा करने के लिया पर्याप्त है , साथ ही इसमें कुछ हार्ड काम को भी पूरा कर सकते हैं । अभी के समय इस फोन का नॉर्मल प्राइज 17 हजार है लेकिन सेल में इसके प्राइज घटते रहते हैं । सभी फोन में कुछ पार्ट अच्छी होती है तो कुछ पार्ट उतनी अच्छी तरह से कार्य को पूरा नहीं कर पाती है , इस फोन में डिस्प्ले एवं चिपसेट को काफी अच्छा किया गया है ।

Leave a Comment