oppo reno 15 pro amazing new phone

एक नया फोन oppo reno 15 pro जो हाल ही में मार्केट में ग्लोबल लॉन्च किया गया है , वो सारे नए लॉन्च फोन जो अपने प्राइस एवं आंतरिक लगी हुई प्रोसेसर के हिसाब से अपना परफॉर्मेंस दे रहा है ( जैसे :- वनप्लस 15 , realme 16 pro || pro + , IQOO 15 इत्यादि ) ।

oppo reno 15 pro सीरीज के फोन में काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट कर बनाया गया है , क्योंकि इसके पिछले वाले वर्सन 14 प्रो सीरीज से काफी ज्यादा इसमें इंप्रूवमेंट किया गया है । oppo reno 15 pro फोन में इसके प्राइस के अनुसार वो सारी हार्ड क्वालिटी फैसिलिटी दिया गया है जो बाकियों में देखने को नहीं मिलता है ।

15 सीरीज में तीन फोन को निकाला गया है बेस वेरिएंट , प्रो और प्रो मिनी । यह तीनों मोबाइल में बाहरी बनावट से लेकर आंतरिक कार्य प्रणाली में बहुत अंतर है , परंतु कुछ समान भी है जैसे :- 80 वाट का चार्जर , चार्जिंग टाइप A To C इस ब्लॉग में oppo reno 15 pro से संबंधित वो सारी वास्तविक अपडेट को विस्तार किया गया है , जो आसान भाषा में भी उपलब्ध है ।

oppo reno 15 pro के बनावट

इस फोन के बाहरी बनावट को अनोखा करने के लिए इसके फ्रेम को मेटल का रखा गया है साथ ही इसके पीछे के पैनल को शीशे से फिनिशिंग किया गया है । शीशे की फिनिशिंग इस फोन को शार्प शाइनिंग के साथ हाथ में एक बढ़िया ग्रिप प्रदान करता है ।

वजन

oppo reno 15 pro मोबाइल 15 सीरीज का सबसे बड़े आकार का फोन है इसीलिए इसके आकार के कारण इसमें वजन भी ज्यादा हैं ( 207 ग्राम ) इस सीरीज के और फोन के अपेक्षा ।

इसके डिस्प्ले

इस फोन का डिस्प्ले आकार 6.7 इंच का आता है जो पर्याप्त है बड़े आकार का इमेज बनाने के लिए । यह एक एमोलेड ( Amoled ) LTPO डिस्प्ले है , 3600 nits पीक ब्राइटनेस तथा 120 hz तक का रिफ्रेश रेट भी है । oppo reno 15 pro के डिस्प्ले में इस्तेमाल होने वाला प्रोटेक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्स 2 है ।

यह काफी मजबूती से डिस्प्ले के साथ बना रहता है और इसे सुरक्षित रखता है ।

प्रोसेसर

• oppo reno 15 pro में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 8450 (4nm ) का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है ।

• इसका अंत्युतु स्कोर 2.2 से 2.3 मिलियन तक है ।

• इनमें कलर os 16 दिया गया है और साथ ही 5 साल का मेजर अपडेट भी दिया गया है एवं 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिए गए हैं ।

• इसमें काफी सारे AI फीचर्स को एड किया गया है जिसके कारण इनके कार्य प्रणाली एक बढ़िया रिजल्ट प्रदान करता है ।

कैमरा

oppo reno 15 pro के रियर में तीन कैमरे लगाए गए हैं जिसमें मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ , अल्ट्रावाइड 50 मेगापिक्सल , टेलीफोटो 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ है ।

इससे 4k एवं 60 fps तक के क्वालिटी में वीडियो निकाला जा सकता है ।

इसके फ्रंट में लगाए गए सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल हैं ।इसके कैमरे से क्लिक किए गए फोटो को काफी सारे AI फीचर्स का इस्तेमाल कर एडीटिंग की जा सकती है ।

बैटरी

इसमें काफी बड़ी बैटरी लगाया गया है जिसका काफी अच्छा बैकअप रिजल्ट देता है । इसमें 6500 mah बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ।

चार्जिंग

oppo reno 15 pro में बैटरी बैकअप के साथ – साथ इसमें सुपर बुक वायर्ड चार्जिंग भी हाई कैपेसिटी ( supervook 80 वाट ) का दिया गया है जो 2.0 टाइप C के साथ है , और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट 50 वाट का उपलब्ध किया गया है ।

स्टोरेज

RAM टाइप 8 GB और 12 GB LPDDR5X दिया गया है । ROM टाइप 256GB और 512GB UFS 3.1 दिया गया है ।

गेम प्ले

गेम प्ले के टाइम इसमें 120 fps तक स्मूथली खेल जा सकता है ।

कनेक्टिविटी

इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी में सारे 5g बैंड कनेक्शन का सपोर्ट दिया गया है ।

वाई फाई 6 का सपोर्ट एवं ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट भी किया गया है ।

इसमें IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट मिलता है ।

oppo reno 15 pro में NFC का सपोर्ट नहीं मिलता है ।

IP रेटिंग

15 सीरीज के सारे फोन में ip रेटिंग दिया गया है ip 68 एवं ip 69 दोनों ।

oppo reno 15 pro के प्राइस

इस फोन के प्राइस वैल्यू फॉर मनी है जो 60,000 के आस पास है ।

निष्कर्ष

oppo reno 15 pro फोन एक वैल्यू फॉर प्राइस हो सकता है, क्योंकि इसके आंतरिक एवं बाहरी कार्य प्रणाली इसके प्राइस के आधार पर है । 15 सीरीज के लॉन्च हुए तीनों फोन के कार्य प्रणाली एडवांस तथा वैल्यू फॉर मनी है । यह फोन अपने पिछले वाले 14 सीरीज से काफी एडवांस अपडेट कर कस्टमाइज किया गया है ।

Leave a Comment