ऑपरेटिंग सिस्टम सभी स्मार्टफोन डिवाइस में इस्तेमाल होने वाला एक खास सिस्टम है , HyperOS 3 भी एक प्रकार का प्रोसेसर ही है जो श्याओमी कंपनी के द्वारा बनाया गया है । HyperOS 3 कमाल का प्रोसेसर है जिसका कार्य प्रणाली मॉडर्न लुक का वाइब देता बिल्कुल ही आई ओ एस के जैसा मिलता जुलता है ।
क्योंकि इस प्रोसेसर के लेटेस्ट फंक्शन तथा नए – नए फीचर्स अट्रैक्टिव बनाती है तथा इसकी कार्य प्रणाली इतना स्मूथ एवं फास्ट है कि आपको चौंका देता है । यदि आप आई ओ एस तथा एंड्रॉयड सिस्टम HyperOS 3 को एक साथ इस्तेमाल करते हैं तो अंतर बताने में शंका आवश्य होगी कि रियल में आई ओ एस कौन सा है ।
इस प्रोसेसर के कार्य प्रणाली इतने अट्रैक्टिव इसलिए हैं क्योंकि इसके छोटे से छोटे कार्य फंक्शन को सुधार कर के न्यू मॉडलाइजेशन किया गया है , जिसे इस्तेमाल करते हुए काफी आकर्षक लगता है । और भी काफी सारे कार्य फंक्शन में सुधार कर कस्टमाइजेशन किया गया है जिसकी स्पेसीफिकेशन नीचे निम्नलिखित दर्शाई गई है ।
इस ब्लॉग में HyperOS 3 के बारे में इसका सारा स्पेसीफिकेशन आसान तथा आकर्षक भाषा में दर्शाई गई है जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ सकते हैं , तथा यहाँ पर वीडियो भी उपलब्ध है ।
Table of Contents
HyperOS 3 Inside
एप्लिकेशन आइकन (icons)
एप्लिकेशन के आइकन्स जब डिस्प्ले पर जब दिखाई देते हैं तो पिछले वाले वर्सन में गोलाकार शेप ( आकार ) के शो होते थे , लेकिन इस नए वाले वर्सन HyperOS 3 में हल्की सी आयताकार आकार में दिखाई देते हैं । यह लुक थोड़ी आकर्षक देखने में लगती है ।
इस नए वाले वर्सन में एप्लिकेशन खोलने और बंद होने का स्पीड और स्मूथनेस भी काफी है ।
वॉलपेपर
लॉक स्क्रीन के वॉलपेपर में कस्टमाइजेशन करने का भी काफी सारे ऑप्शन मिलते हैं जो ए आई (AI) बेस्ड है और यह पिछले वाले वर्सन की अपेक्षा काफी अलग भी है ।पिछले वाले वर्जन में यह कस्टमाइजेशन डायनेमिक टाइप देखने को मिलता था लेकिन अब थोड़ा अलग है और यह ऑप्शन लॉक स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों में यह काफी एडवांस देखने को मिलता है ।
थीम
थीम में काफी सारे कलर बदलने का ऑप्शन मिल जाते है एवं इसमें हल्की ट्रांसपेरेंट भी किया जा सकता है ।
आइकॉन बार
डिस्प्ले के टॉप आइकन बार में हाइपर डायनेमिक बदलाव देखने को मिलता है जो HyperOS 3 में सबसे बड़ी एवं आकर्षक बदलाव भी कहा जा सकता है । दरअसल इस तरह के आइकन बार में डिस्प्ले के टॉप मिडिल में आपके सारे आइकॉन शो होते हुए नजर आएंगे जिसका एक अलग ही लुक है ।
इस आइकॉन बार को आप डायरेक्ट टैप कर के फ्लोटिंग विंडो में भी जा सकते हैं और अपना डबल कार्य एक साथ पूरा कर सकते हैं । शो हो रहे इन आइकन्स में मल्टीटास्किंग भी किया जा सकता है , स्वैप करने पर यह आइकन्स मल्टी टास्किंग के लिए दिखने लगते हैं ।
गैलेरी में बदलाव
HyperOS 3 के गैलेरी में कोई खास बदलाव नहीं हुई है , बस गैलरी में ही एडीटिंग के समय जो लेआउट दिखाई देता है सिर्फ वो लेआउट में बदलाव देखने को मिलता है ।
HyperOS 3 के कैमरे
इसके कैमरे में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है जैसा पिछले वाले वर्सन में देखने को मिलता था HyperOS 3 में भी सारा कस्टमाइजेशन समान ही देखने को मिलेगा , जूम इन जूम , आउट का कस्टमाइजेशन भी समान ही देखने को मिलता है ।
मल्टी टास्किंग
HyperOS 3 का मल्टी टास्किंग का कार्य प्रणाली बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसमें आईओएस जैसा नोटिफिकेशन बार तथा बैकग्राउंड में काम कर रहे हैं एप्लीकेशन को काम करते रहते भर में ही छुपाने का भी ऑप्शन मिल जाता है जैसे ऑडियो रिकॉर्डिंग का नोटिफिकेशन बार से छुपा सकते हैं एवं बैकग्राउंड में चल रहे म्यूजिक के नोटिफिकेशन को भी छुपा सकते हैं इत्यादि और भी इसी प्रकार से हाइड नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिल जाता है ।
निष्कर्ष
HyperOS 3 का कार्यप्रणाली कस्टमाइजेशन तथा स्मूदनेस इत्यादि को देखा जाए तो पुराने वाले वर्सन से HyperOS 3 में काफी हद तक एडवांस बदलाव किया गया है जो इसे नया बनता है । इसने सिस्टम में खास कर नोटिफिकेशन बार का कार्य प्रणाली इसे काफी अलग एवं आकर्षक बनाता है ।