realme 16 pro || pro + ये दो ऐसे फोन है जो बहुत जल्द ही इंडिया के अंदर लॉन्च होने वाला है , इस फोन का डिजाइन कुछ वन प्लस 15 की तरह होने वाला है जो एक बहुत ही आकर्षक लुक देता है ।
यह दोनों फोन इंडिया के अंदर एक साथ लॉन्च होने वाला है , इस फोन के बनावट के बाहरी कस्टमाइजेशन कुछ प्रियम तथा इसका आंतरिक कार्य प्रणाली एडवांस एवं ए आई ( Ai ) बेस्ड है जो एक अलग ही लेवल का परफॉर्मिंग रिजल्ट प्रदान करता है ।
इस ब्लॉग में ये दोनों फोन realme 16 pro || pro + के स्पेसीफिकेशन विस्तारपूर्वक दर्शाई गई है , साथ ही इसका प्राइस एवं इसके डिटेल्स का भी चर्चा किया गया है जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ सकते हैं ।
realme 16 pro || pro + यह दोनों फोन अलग तरीके एवं अलग डिजाइन से कस्टमाइज किया गया है जो निम्नलिखित है :-
Table of Contents
realme 16 pro || pro + स्पेसीफिकेशन
• realme 16 pro के इस फोन का कस्टमाइजेशन प्रियम है। इसके पीछे के साइड के सर्फेस को प्लेन रखा गया है साथ ही इस सर्फेस को लेदर एवं ग्लास दो अलग – अलग ऑप्शन में बनाए गए हैं । पीछे के साइड में इसके रियर कैमरे का डिजाइन लगभग वन प्लस 15 के कैमरे की तरह मिलता – जुलता ही है जो काफी आकर्षक लुक प्रदान करता है ।
• realme 16 pro + के पीछे के पैनल को कर्व आकार में रखा गया है , यह पैनल भी काफी स्मूथ फील देता है जब हाथ में पकड़ा जाता है तब । इसमें भी कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं ।
• realme 16 pro || pro + के बैक पैनल में कई सारे कलर का ऑप्शन मिल जाते हैं जो हर तरीके से अलग – अलग नया लुक प्रदान करता है ।
कैमेरा
realme 16 pro + की कैमरा की क्वालिटी 200 मेगापिक्सल दी गई है जो पर्याप्त होती है एक अच्छी क्वालिटी की फोटो खींचने के लिए , और अगर इनके टेलीफोटो कैमरे की ओर देखा जाए तो 3.5x दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल का है ।
इनके अल्ट्रा वाइड कैमरा की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है जो 8 मेगापिक्सल की दी गई है, जिससे फोटो एवं वीडियो दोनों ही निकाले जा सकते हैं ।
realme 16 pro की कैमरा की क्वालिटी थोड़ी कम की गई है जो इसके मेन कैमरा में इस्तेमाल हुआ है 50 मेगापिक्सल का और टेलीफोटो में भी इतना ही सेम क्वालिटी दी गई है ।
प्रोसेसर
इन दोनों फोन में रियलमी UI 7.0 (realme UI 7.0) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड 16 (android 16) पर आधारित है । इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस एक अच्छा रिजल्ट दिखाता है जो हार्ड से हार्ड काम को आसानी से पूरा कर लेता है । (जैसे :- वीडियो एडीटिंग , ग्राफिक्स इत्यादि )
निष्कर्ष
realme 16 pro || pro + ये दोनों ऐसे फोन जो इंडिया के अंदर लॉन्च हो रहे हैं । और इन दोनों फोन में ज्यादा कुछ का बदलाव नहीं है । अगर इसकी प्राइस की ओर देखा जाए तो यह फोन लॉन्च के बाद ही एक्जेक्ट सही प्राइस को विस्तार किया जा सकेगा ।
यह दोनों फोन realme 16 pro || pro + 6 जनवरी 2026 को इंडिया के अंदर लॉन्च होने जा रहा है , जिसका प्राइस और उसके सारे कार्य फंक्शन का विस्तार पूर्ण गहराई से पब्लिक के दिए जाएंगे ।