जिस तरीके से सारे फोन का लुक , डिजाइन और कार्य प्रणाली उसे यूनीक बनाती है वैसे ही iphone air का सारा कार्य प्रणाली का सिस्टम और इसके कस्टमाइजेशन इस फोन को अलग लुक प्रदान करता है । इस फोन के बाहरी एवं आंतरिक लुक को लेकर काफी कुछ कस्टमाइजेशन भी किया गया है ।
इस फोन में ज्यादा तर वैसे कंपोनेंटस का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही जरुरी है और सिर्फ काम की ही है इस फोन के वजन को कम से कम रखने की कोशिश किया गया है ताकि इसे इस्तेमाल करने वाले फोन यूजर्स को एक बढ़िया फील का एहसास हो और यूजर्स इसके प्रति आकर्षित रहें ।
iphone air फोन में बहुत सी ऐसी खूबियां है तो कुछ कमियां भी है जो खूबियां को बढ़ाने के वजह से आ गई है । यह फोन साधारण कार्य विधि के लिए बहुत सही है परंतु अगर प्रोफेशनली कार्य के नजरिए से अगर देखा जाए तो थोड़ी बहुत दिक्कतें आ सकती है ।
इस ब्लॉग iphone air से संबंधित वो सारी जानकारियां चाहे वो कमियां हो या इसकी खूबियां सभी के बारे में आसान भाषा में विस्तारित किया गया है जिसे आप।आसानी से समझ सकते हैं ।
Table of Contents
iphone air की ऐसी बनावट
iphone air फोन को बाहरी लुक को देखते हुए कस्टमाइज कर बनाई गई है जिससे कि यह ज्यादा से ज्यादा आकर्षक दिखे , iphone air के कुछ खूबियां ऐसे हैं जो इसे आकर्षक बनाता है वह निम्नलिखित है :-
iphone air के वजन
इस फोन का बनावट इस प्रकार से है कि इसके वजन को ज्यादा से ज्यादा कम करने की कोशिश की गई है जिसके कारण इसका हैंड फील भी काफी अच्छा है । इस फोन का जो एक्चुअल वजन देखा जाए तो वह 165 ग्राम है जो बहुत की कम है यह सबसे कम वजन वालों में से एक फोन है जिसका हैंड फील काफी पिमियम लुक प्रदान करता है ।
बैटरी
इस फोन का बैटरी का आकार लगभग उतना ही बड़ा है जितना कि इस फोन का आकार बाहर से दिखता है । क्योंकि इस फोन के अंदर घिरा हुआ ज्यादा जगह बैटरी का ही है ।
iphone air बैटरी 3149 mah का आता है जो उतना भी पावरफुल नहीं है लेकिन यह बैटरी बैकअप लगभग अच्छा ही दे देता है जो स्क्रीन ऑन टाइम 4 से 5 घंटे हैं । यदि इसे नॉर्मल ही इस्तेमाल किया जाए तो लगभग यह पूरा दिन चल सकता है , परंतु कोई हार्डवर्क करने ( जैसे :- गेमिंग , एडीटिंग इत्यादि जैसे कार्य ) इसकी बैकअप घट जाती है ।
चार्जिंग
चार्जिंग सपोर्ट iphone air में 20 वाट का वायर्ड चार्जिंग है जिसके चार्जिंग से यह फोन लगभग 12 घंटे नॉर्मल इस्तेमाल के लिए बैकअप देता है ।
वायरलेस चार्जिंग
इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है , यह पॉवरबैंक सिर्फ iphone air के लिए ही उपयोगी है बाकियों के लिए नहीं है । इस पावरबैंक में स्मार्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है जो मोबाइल का चार्जिंग लेवल कम रहने पर फास्ट चार्ज होता है और चार्जिंग ले अत्यधिक होने पर नॉर्मल चार्जिंग सपोर्ट करता है ।
iphone air के प्रोसेसर
यहाँ पर इस्तेमाल होने वाला प्रोसेसर एप्पल का ही A 19 pro है । इस प्रोसेसर का कार्य प्रणाली उच्च अस्तर का जो एक बढ़िया परफॉर्मेंस का परिणाम देता है , यह 6 कोर सीपीयू तथा 5 कोर जीपीयू के साथ आता है । इसका परफॉर्मेंस प्रो लेवल के कंपैरिजन इतना है ।
स्टोरेज
iphone air का स्टोरेज 12 gb RAM तथा 256 gb और 512 gb के साथ आता है । इस स्टोरेज पर यह फोन का परफॉर्मेंस बहुत ही परफेक्ट निकल कर आता है ।
इसके कैमरे
इस फोन में रेयर साइड में एक सिंगल कैमरा लगाया गया है जो की 48 मेगापिक्सल का है , एवं इसमें फ्यूजन सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है जो अकेले ही दो सेंसर का काम करता है । यह कैमरा पर्याप्त होता है एक अच्छी क्वालिटी के पिक्चर को क्लिक करने के लिए जो इसमें 4K 60fps तक आसानी से वीडियो बनाई जा सकती है ।
iphone air फोन के फ्रंट में भी लगभग 18 मेगापिक्सल तक कैमरा लगाई गई है जो एक बढ़िया एसडीआर क्वालिटी के फोटो एवं वीडियो बनाकर आसानी से दे सकता है ।
iphone air में दिक्कतें
iphone air फोन के आंतरिक हिस्सों में बहुत ही कम जगहों में मशीनरी सिस्टम को लगाया गया है , जो हैवी कार्य को करने हेतु सक्षम नहीं है । बहुत कम जगह होने के कारण ये गर्म भी बहुत जल्द होता है , iphone air में मोनो स्पीकर होने के कारण यह गाने एवं म्यूजिक का प्रीमियम फील नहीं देता ।
इसमें ठंड करने के लिए कूलिंग चैंबर नहीं दिया गया है जिसके कारण कार्य के दौरान ये हिट अत्यधिक होता है । इस फोन में इस्तेमाल होने वाला चार्जिंग जैक 2.2 एमएम का है जिसे केवल फोन ही चार्ज हो सकते हैं अगर कोई अन्य डाटा ट्रांसफर किया जाए तो बहुत धीम होगा या फिर नहीं भी हो सकता ।
निष्कर्ष
iphone air जिस तरह से इस फोन का कस्टमाइजेशन किया गया है इसका लुक काफी प्रियम है एवं आकर्षक भी है , परंतु इस फोन का कुछ खूबियां है और कुछ दिक्कतें भी हैं लेकिन अगर कार्य प्रणाली की नजरिया से देखा जाए तो यह फोन के अंदर जरूर कि वह सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है जो किसी कार्य को पूरा करने के लिए पर्याप्त होता है ।
iphone air बहुत ही पतला होने के साथ-साथ यह उतना ही मजबूत है जितना की एक नॉर्मल फोन होता है , यदि इस फोन के ऊपर हेवी लोड भी लगा दिए जाते हैं तो भी यह बिना किसी नुकसान के iphone air आसानी से वजन सह सकता है ।
इस फोन के प्राइस लगभग 110000 के आसपास हो सकती है । इस प्राइस पर iphone air को ओर भी एडवांस फीचर के साथ होना चाहिए जो नहीं है , परंतु लुक के मामले में यह फोन एक बढ़िया हो सकता है ।