एंड्रॉयड फोन बनाने वाली सभी कंपनियां बहुत ही सीरियस तरीके से अपना फोन बना रही है और ग्लोबल लॉन्च भी कर रही है , लेकिन श्याओमी ने तो हद ही पार कर दी वह कुछ ज्यादा ही सीरियस होकर एंड्राइड सेट निकल रही है Xiaomi 17 ultra भी मार्केट में आने वाली है ।
श्याओमी हाल ही में सीरीज 17 के सारे फोन ग्लोबल लॉन्च कर दिए और अब Xiaomi 17 ultra भी लॉन्च करने जा रहा हैं जिसमें कुछ एडवांस्ड फीचर ऐड किए गए हैं इसके पहले वाले सीरीज के फोन से और कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं ।
Xiaomi 17 ultra camera की वजह से ज्यादा चर्चित में आ रहा है , क्योंकि इसके कैमरे न केवल दिखने में आकर्षक हो रहे हैं बल्कि यह कार्य के प्रति भी काफी एडवांस है जो अन्य सीरीज के फोन से इसे भिन्न बनता है । यह फोन एडवांस कैमरे के साथ-साथ इसके लुक का कस्टमाइजेशन भी काफी एडवांस लेवल पर होने वाला है ।
इस ब्लॉग में Xiaomi 17 ultra camera तथा और भी अन्य हिस्सों का स्पेसिफिकेशन का वर्णन आसान भाषा में किया गया है , जो आपकी सहायता कर सकता है ।
Table of Contents
Xiaomi 17 ultra के बनावट
Xiaomi 17 ultra फोन के बनावट उसके पिछले वाले वर्सन के बनावट से काफी प्रीमियम और नया लुक में भी होने वाला है । इस फोन की लंबाई 6.9 इंच की होने वाली है जो एक अद्भुत लुक प्रदान करता है ।
प्रोसेसर
इस फोन में इस्तेमाल होने वाला प्रोसेसर स्नैपड्रेगन एट एलिट जेन 5 है जो बहुत ही पावरफुल एवं एडवांस्ड लेवल का वर्किंग कैपेसिटी प्रदान करता है , अभी तक के वो सारे प्रोसेसर जो डिवाइस में इस्तेमाल हो रहे हैं उनमें से यह सबसे पावरफुल प्रोसेसर है ।
और जानें👇
डिस्प्ले
Xiaomi 17 ultra मैं 6.9 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्वालिटी 120 hz की 2k LPTO है । इसके डिस्प्ले के पीक ब्राइटनेस 3500 निट्स तक के है साथ ही इसमें लगाए गए डिस्प्ले टाइप एमोलेड है , जो एक बढ़िया क्वालिटी के इमेज बनाने के लिए पर्याप्त है।
Xiaomi 17 ultra camera
Xiaomi 17 ultra camera कैमरे के मामले में यह फोन किसी डी एस एल आर से कम नहीं है क्योंकि इस फोन के रियर कैमरे में इस्तेमाल होने वाले बहुत से ऐसे कंपोनेंट हैं जो किसी दूसरे फोन के कैमरों से भिन्न बनाते हैं , और इनके पिक्चर क्वालिटी में भी किसी तरह के कोई भी त्रुटियां भी नहीं देखने को मिलती है ।
इस फोन के रेयर साइड में तीन कैमरे इस्तेमाल किए गए हैं , इन सभी कैमरों का कार्य प्रणाली भिन्न – भिन्न है तथा एडवांस तरीके से ऑप्टिमाइजेशन का भी कार्य करता है चाहे वो लो लाइट में हो या ज्यादा ब्राइट लाइट में है ।
रेयर कैमरा
मेन कैमरा
इसके रियर में लगाएं गए मेन कैमरे 50 मेगापिक्सल के हैं साथ ही इसमें लाइका का लाइट और शैडो मास्टर को भी शामिल किया गया है जो इससे बनने वाली इमेज को अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज कर एक बढ़िया रिजल्ट प्रदान करता है ।
अल्ट्रा वाइड कैमरा
इसमें इस्तेमाल होने वाला वाइड कैमरा भी 50 मेगा पिक्सेल का है जिसकी इमेज क्वालिटी काफी ज्यादा हाई है । इस कैमरे इस्तेमाल 8 k तथा 30 fps तक आसानी से वीडियो बनाई जा सकती है जिसका वीडियो क्वालिटी बहुत ही स्मूथ होता है ।
टेलीफोटो कैमरा
Xiaomi 17 ultra फोन में 200 मेगा पिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा इस्तेमाल किए गए हैं जिसका इमेज क्वालिटी में चार चांद लगा देते हैं । इसके इस्तेमाल से लिया गया पोट्रेट फोटो 75mm से लेकर 400mm तक जूम कर के लिया जा सकता है ।
निष्कर्ष
Xiaomi 17 ultra camera के मामले में डी एस एल आर से कम नहीं है क्योंकि इसमें के पिक्चर क्वालिटी ही एडवांस लेवल का है और किसी भी तरीके से खींचा गया इमेज की क्वालिटी सुपर है । Xiaomi 17 ultra अभी तक सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है, ग्लोबल लॉन्च होने के लिए अभी समय है ।
इस फोन के प्राइस की चर्चा करें तो अनुमानित किया गया है कि एक लाख के आसपास होने वाला है , क्योंकि इसके बनावट के गुणवत्ता को देखते हुए तथा इसमें इस्तेमाल होने वाले सारे बाहरी एवं आंतरिक हिस्से प्रीमियम है जो देखने एवं कार्य के हिसाब से बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं ।
Xiaomi 17 ultra फोन के और अधिक गहरी जानकारियां इसके लांच होने के बाद ही पाई जा सकती है क्योंकि इस फोन को सिर्फ चाइना में ही लॉन्च किया गया है ।