वन प्लस अभी के समय में बहुत ही सीरियस तरीके से अपने मार्केट को ग्रो करने में लगा है और अभी काफी सारे नए फोन को लॉन्च कर चुका है , और आगे भी लॉन्च करने वाला है जैसे :- One Plus 15R , OnePlus Pad Go 2 इत्यादि । इस फोन में इस्तेमाल होने वाला सारा मशीनरी हिस्सा वन प्लस 15 की तरह ही है , बस थोड़ा ही अंतर देखने को मिलता है ।
यह फोन अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द ही यह ग्लोबल पूरे मार्केट में देखने को मिलेगा जो काफी लोगों का इंतजार है । जब से वन प्लस 15 मार्केट में आया है लोगों का पसंदीदा बन गया है , परन्तु यह फोन बजट फ्रेंडली न हो सका । लेकिन उसी से मिलता-जुलता एक फोन वन प्लस ने लॉन्च करने जा रहा है One Plus 15R जो बजट फ्रेंडली के साथ साथ इस फोन का सारा कार्य प्रणाली One plus 15 की तरह ही है ।
One Plus 15R एक चाइनीज फोन है और यह फोन चाइना के मार्केट में लॉन्च हो चुका है जो वन प्लस ACE 6 के नाम से देखने को मिला है । जल्द ही यह फोन ग्लोबली मार्केट में देखने को मिलने लगेगा ।
इस ब्लॉग में One Plus 15R से संबंधित सारी जानकारियां जो वन प्लस 15 से अलग करता है विस्तार पूर्वक आसान भाषा में दरसाई गई है जिसे आप पढ़ कर जांच कर सकते हैं।
Table of Contents
One Plus 15R का इंटीरियर
प्रोसेसर
अभी के समय में जिस फोन भी स्नैपड्रेगन ऐट सीरीज का प्रोसेसर लगा है उस फोन का कार्य प्रणाली में बहुत ही बड़ा चढ़ाव हुआ है । यह न्यू मॉडल का बहुत ही जबरजस्त परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर है । जो Ai बेस्ड पर बनाया गया है । One Plus 15R में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ।
इस प्रोसेसर की सारी जानकारी 👇
RAM इसमें 16 गीगाबाइट का दिया गया है ।
गेमिंग
गेमिंग के मामले में इस फोन का बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस है , क्योंकि इसका प्रोसेसर और चिपसेट बहुत ही एडवांस कार्य प्रणाली पर आधारित है ।
स्पीकर
इस फोन में स्टीरियो स्पीकर का कनेक्शन दिया गया है जो म्यूजिक बजने के समय एक अलग ही वेब देता है ।
• स्टीरियो स्पीकर
म्यूजिक बजाते समय एक साथ दोनों स्पीकर बजता है जिससे म्यूजिक का एक 3 D फील देता है ।
चार्जिंग सिस्टम
यह फोन टाइप सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसका हाई चार्जिंग कैपेसिटी सुपरवुक 120 वाट का है । यह सिस्टम सिर्फ वायर्ड चार्जिंग को ही सपोर्ट करता है , इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं दिया गया है ।
बैटरी
One Plus 15R में हाई कैपेसिटी की एक बड़ी बैटरी लगी है जो 7800 mah की है । यह बैटरी हाई स्पीड चार्जिंग के साथ – साथ इसका चार्ज का टिकाऊ भी काफी देर तक रहता है ।
एक्सटीरियर पार्ट
इस फोन का एक्सटीरियर पार्ट बहुत ही अट्रैक्टिव है जिसका अलग-अलग कलर वेरिएंट में आता है जो लिमिटेड है । इसके पीछे साइड में एक वन प्लस का लोगो देखने को मिलता है ।
कैमरा
इसके कैमरे क्वालिटी की फोटो बहुत ही तगड़ी होती है लेकिन टेलीफोटो कैमरा नहीं होने के कारण इसमें थोड़ी सी गिरावट हुए हैं ।
. रेयर कैमरा
पीछे के साइड में दो कैमरा मिलते हैं एक 50 मेगा पिक्सल का कैमरा और एक 8 मेगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा एवं ios का भी सपोर्ट मिलता है , साथ ही एक फ्लैश लाइट भी देखने को मिलता है ।
लेकिन इसमें टेलीफोटो कैमरा नहीं दिया गया है ।
. फ्रंट कैमरा
इसके फ्रंट कैमरे में एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलते हैं , अच्छी क्वालिटी के लिए सेल्फी फोटो देने के लिए काफी है यह कैमरा ।
डिस्प्ले
165 hz का हाई रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले आता है जिसके पिक्चर क्वालिटी बहुत ही अच्छी है । इसके डिस्प्ले पर सुपर सेंसेटिव एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट भी मिलता है , जो बहुत ही क्विक रिस्पॉन्स देता है ।
डिस्प्ले साइज
One Plus 15R का डिस्प्ले साइज 6.83 इंच का मिलता है जो सफीशिएंट है बड़े आकार का पिक्चर देखने के लिए एवं 1.5 K तक का डिस्प्ले रेजोल्यूशन भी है ।
वाटर प्रूफ
अगर वाटर प्रूफ के बेसिस पर इस फोन को देखा जाए तो इसमें Ip 68, Ip 69 , Ip 69 k तक दिया गया है जो पानी से तथा धूल से पूरी तरीके से बचाता है ।
प्राइस
चीन में One Plus 15R 32,000 प्राइस तक लॉन्च हुआ है । अगर भारत में देखा जाए तो इसका प्राइस 40,000 तक अनुमानित किया गया है ।
निष्कर्ष
अगर ओवर ऑल One Plus 15R के निष्कर्ष की बात करे तो इसकी निष्कर्ष निकल कर यह आती है कि यह फोन प्रोसेसर के मामले में हाई लेवल का है क्योंकि , स्नैप ड्रैगन 8 एलिट दिया गया है । इसके कैमरे में थोड़ी कमी हुई है टेलीफोटो कैमरा न देकर , क्योंकि इसके पिछले वर्सन के फोन में टेलीफोटो दिया गया है और One Plus 15R पिछले से अपग्रेडेड वर्सन है ।
बाकी प्राइस के नजरिया से यह फोन बजट फ्रेंडली हो सकता है यह अनुमानित किया गया है जब चाइना में लॉन्च होने के बाद । इसकी भारत में लॉन्चिंग 17 दिसंबर को है तो सारी स्पेसीफिकेशन लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा । अगर वन प्लस 15 से कंपैरिजन की बात करें तो जमीन आसमान का फर्क है ।